पौड़ी: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी आशीष चौहान के आदेश अनुसार कल्जीखाल ब्लाक के राजस्व ग्राम ठंगरधार ग्राम पंचायत थनुल में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के लिए नोडल अधिकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी नरेश रावत नामित किया गया था।

नोडल अधिकारी ने बताया जनता आपके द्वार कार्यक्रम में विकास से संबंधित 13 विभाग को प्रतिभाग करने के लिए पत्र लिखा था। जिसमें लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि उद्यान, पशुपालन, राजस्व विभाग के अलावा विकास खंड कल्जीखाल के संबधित अधिकारीगणों ने चौपाल में प्रतिभाग किया। जबकि गांव के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विभाग बाल विकास, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम, उरेडा आदि विभाग नादरत रहे।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से लगातार पलायन हो रहा है। ग्राम प्रधान कैप्टेन नरेंद्र सिंह नेगी बताया कि चौपाल में जल संस्थान, जल निगम व विद्युत विभाग और बाल विकास विभाग के अधिकारी नहीं आए। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन विभागों से संबंधित समस्याएं हल नही हो पाई। इस दौरान झूलते तारों को हटाने, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना पर चर्चा नही हो पाई।

नोडल अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत ने गायब रहे विभागों के अधिकारियों की सूची डीएम को भेजने की बात कही है। हालांकि वर्तमान गांव में दो ही परिवार निवास कर रहे है। लेकिन आयोजित चौपाल की सूचना प्राप्त होने पर देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली आदि शहरों से गांव के प्रवासी गांव पहुंच गए थे। उनकी मुख्य मांग की गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की है। उन्होंने बताया की बहुत लोग गांव वापस आने को तैयार है। लेकिन सड़क जैसी मूलभूत सुविधा न होने के कारण यह गांव पलायन हुआ है।

राज्य बनने से पहले यह क्षेत्र का सबसे विकसित गांव था। गांव के नजदीक ही प्राथमिक से लेकर जूनियर हाईस्कूल थी। 1998 में सामाजिक संस्था थनगढ़ घाटी द्वारा तीन दिवसीय थनगढ़ महोत्सव भी इसी गांव में आयोजित किया गया था। उस दौरान तत्कालीन कबीना मंत्री मोहन सिंह रावत “गांववासी” एवं तत्कालीन जिलाधिकारी उक्त महोत्सव में अतिथि बनकर आए थे।

राज्य बनने के 23 साल बाद भी गांव मुख्य सड़क मार्ग से नही जुड़ सका। चौपाल में ग्राम पंचायत थनुल के अभी राजस्व गांव के गांववासी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याक्षी सज्जन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान बीरेंद्रदास, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलाण, रिटायर्ड दरोगा चंद्र प्रकाश डुकलान, बीएस नयाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश नेगी, उद्यान अधिकारी त्रिभुवन गुसाईं, राजस्व उप निरीक्षक मनोज कुमार, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश चौहान, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मनरेगा आदि अभियंता मौजूद थे।

सरकार जनता के कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से जगमोहन डांगी पीएलवी द्वारा विधिक जानकारियां भी दी गई साथ उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी