kedaranath dham me ab maang bharane ka video hua viral

Kedarnath dham : उत्तराखंड में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जोरों पर है। इसबीच केदारनाथ धाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो चर्चा का विषय बने हैं। हाल ही में एक यूट्यूबर लड़की द्वारा केदारनाथ मंदिर के पास अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो मे पीली साड़ी पहने एक लड़की घुटनों के बल बैठ जाती है और अपने बॉयफ्रेंड को अंगूठी देकर प्रपोज करती है। वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने धाम में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मर्यादा का पालन करना चाहिए।

यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि इसीबीच आज सुबह केदारनाथ धाम का एक नया वीडियो सामने आ गया है। जिसमे एक लड़का मंदिर परिसर में लड़की की मांग भरते हुए नजर आ रहा है। और इसके बाद पत्नी ने पति के पैर छुए। मंदिर परिसर में खड़े दंपति ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो के कारण भक्तों में आक्रोश है। वहीं, मंदिर समिति ने इस प्रकार के वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई है। मंदिर समिति ने रुद्रप्रयाग पुलिस के पत्र लिखकर रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले में एसपी केदारनाथ विशाखा भदाणे का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है। केदारनाथ में रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी भदाणे ने बताया कि पुलिस पहले से ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने और अंदर किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने पर पहले से ही रोक है। बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर भक्तों ने कड़ी आपत्ति जताई और विवाद के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कार्रवाई की बात की।