Tomatoes worth 2.5 lakh stolen

Tomatoes worth 2.5 lakh stolen: बीते कुछ दिनों से देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। कई राज्यों में टमाटर का रेट 150 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए चोरों ने अब टमाटर पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। अब तक हमने सोना, चांदी, वाहन, रुपये आदि महंगे सामान चोरी होने के बारे में सुना था। परन्तु अब टमाटर भी चोरी होने लगे हैं।

टमाटरों की चोरी का यह अनोखा मामला कर्नाटक के हासन जिले का है। हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। चोर कथित तौर पर मंगलवार रात उनके खेत से 50-60 बोरा टमाटर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला किसान धारिणी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत देते हुए बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं, लेकिन इसीबीच मंगलवार रात चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ था, इसलिए कर्ज लेकर टमाटर उगा लिए। हमारी फसल अच्छी हुई और संयोग से अभी टमाटरों की कीमतें भी ऊंची थीं। लेकिन, चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां लेने के अलावा हमारी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।

पीड़ित किसान धारिणी ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई और जांच की मांग की है। उनका कहना है कि टमाटर की फसल के लिए उन्होंने कर्जा भी लिया था।

पुलिस का कहना है ये पहली बार है जब उनके थाने में टमाटर चोरी जैसा कोई मामला आया है। जांच की जा रही है। धरानी के बेटे ने भी राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई और जांच की मांग की है।