car fell into ditch teacher died

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. कोसी-रानीखेत मार्ग पर ज्योलि के पास स्कूल से वापस लौट रहे शिक्षकों की कार खाई में गिरने से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि दो शिक्षिकाएं घायल हो गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के ज्योली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पूर्व सभासद सचिन टम्टा मंगलवार की सुबह अपनी क्विड कार संख्या UK 01 1899 से विद्यालय गए। विद्यालय से लौटते समय जब वो ज्योली लिंक मार्ग के पास पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में ज्योली निवासी हेमा देवी पत्नी दया किशन और बस गांव की बचुली देवी पत्नी गोपाल सिंह सवार थे। कार के गिरते ही ये दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई। वहीं, कार चालक सचिन टम्टा अंदर ही फंसे रह गए और कार के साथ खाई में जा गिरे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही राजस्व पुलिस, अग्निशमन और पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शिक्षक सचिन टमटा को बाहर निकाला गया लेकिन बताया जा रहा है कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस दुर्घटना में दो शिक्षिका भी घायल हुई हैं। पुलिस जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार दोनों घायलों को अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना राजस्व पुलिस क्षेत्र में घटी है।