Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है। पिछले पांच दिन से लगातार जारी बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसबीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी होने के बाद आपदा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को सावधानी बरतने के साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी तथा टिहरी जिला में भारी बारिश की संभावना है। लोगों से सावधान और एहतियात बरतने की अपील की गई है।
आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि आगामी 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब आगामी कुछ दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं। रंजीत सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारियों से बातचीत की गई है। जहां पर सड़के बंद हैं, वहां लोगों को वैकल्पिक मार्गों के जरिए भेजा जा रहा है। यदि कोई इमरजेंसी है तो उसे प्रशिक्षित लोगों की निगरानी में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि धारचूला में रेस्क्यू फोर्स को डिप्लॉय किया जा रहा है।
इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपदा नियंतण्रमें लगे सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें और सभी जिलों के साथ समन्वय और संवाद कायम रखें। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से नदी के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां बारिश की वजह से सड़कें बंद हैं, उन्हें यातायात के लिए खोला जाए। जिन-जिन स्थानों पर पर्यटक फंसे हैं, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। कई जिलों के जिलाधिकारियों से भी उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बात कर उनके जिलों की स्थिति जानी।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 11.07.2023 pic.twitter.com/038De5vpnD
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 11, 2023



