नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 69 हजार पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा। अभ्यार्थी अपनी Answer Key आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
UP Assistant Teacher Recruitment answer key: 3 Step में यूं देखें
1 – atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
2 – उत्तरमाला दिनांक 08.01.2019 पर क्लिक करें।
3- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।
सोमवार को परीक्षा के लिए कटऑफ जारी कर दी गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा। जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे। इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।
22 जनवरी को घोषित किया जायेगा रिजल्ट
शिक्षक भर्ती के आवेदन करने को लेकर एनआईसी के साथ बैठक की गई। आवेदन लेने से लेकर भारांक आदि तय करने को लेकर चर्चा हुई। जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयारियों को पूरा कर आवेदन लिए जा सकते हैं। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है।
यह भी पढ़ें: