Yamuna Authority launched residential plot scheme 2023 : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में बन रहे देश के सबसे बड़े एअरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) जेवर के समीप बस रही यमुना सिटी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा आज एक और नई आवासीय भूखंड योजना RPS-07/2023 लॉन्च कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत यमुना सिटी के सेक्टर- 16, 17 तथा 20 के D,E,F,G ब्लॉक में विभन्न श्रेणी के आवासीय भूखण्ड हैं। इस आवासीय भूखंड योजना में 120, 162, 200, 300, 500, 1000 और 2000 वर्ग मीटर तक के कुल 1184 प्लॉट शामिल हैं। आवासीय भूखंड योजना में इच्छुक लोग 08 अगस्त 2023 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2023 रखी गई है। जबकि इस योजना का ड्रा 18 अक्टूबर 2023 को निकाला जायेगा। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।
YEIDA RPS-07/2023 SCHEME : किस-किस साइज के प्लॉट मिलेंगे
इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम में कुल 1,184 प्लॉट में से सबसे ज्यादा 466 प्लाट 200 वर्गमीटर के हैं, उसके बाद 162 वर्गमीटर के 260, 300 वर्गमीटर के 208 तथा 120 वर्गमीटर के 194 प्लाट हैं। वहीँ 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 तथा 2000 वर्गमीटर के 19 प्लाट हैं।
YEIDA RPS-07/2023 SCHEME: क्या है प्लॉट्स की कीमत
प्लॉट्स का रेट 24,600/- प्रति वर्गमीटर रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट http://yamunaexpresswayauthority.com/ पर जायें।
YEIDA RPS-07/2023 SCHEME: कैसे करें आवदेन
इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट http://yamunaexpresswayauthority.com/ पर जायें। इस स्कीम में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के समय प्लॉट की कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा। अगर मान लेते हैं कि आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 2 लाख 95 हजार 200 रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह बड़े प्लॉट के लिए अधिक पैसे जमा कराने होंगे। अगर आपको प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो पूरा भुगतान आवंटन के समय करना होगा। योजना में भूखंडों हेतु प्राप्त आवेदनों का ड्रॉ 18.10.2023 को किया जाएगा। योजना में आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: