chain-lootkar-farar

ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमेक्स गोल चक्कर के पास नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन तीन में भद्र नाथ मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बुजुर्ग पत्नी लीला मिश्रा सामान लेने के लिए बाजार गई थी। सामान लेकर वापस पैदल आ रही थी। तभी ओमेक्स गोल चक्कर के पास नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाशों महिला को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के फरार होने पर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और घटना की सूचना डायल 112 पर पीड़िता ने दी।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल परपहुंच गई। हालाँकि तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। एसीपी सार्थक सेंगर का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।