Domestic help arrested along with husband for stealing lakhs in a flat in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने पूर्वाचल रॉयल सिटी सोसायटी के एक फ्लैट में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबकि घरेलू सहायिका ने अपने पति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी घरेलू सहायिका व उसके पति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख 40 हजार रुपए, दो पासबुक, मोबाइल व बैग बरामद किया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वाचल रॉयल सिटी सोसायटी में रहने वाले मनीष सिंघल के घर में बीते दिनों चोरी हो गई थी। पीड़ित ने घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका ममता पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एडीसीपी ने बताया कि घटना की छानबीन करने पर अहम सुराग मिले। रविवार को घरेलू सहायिका ममता व उसके पति राजेंद्र निवासी मोहल्ला प्रजापति निकट दनकौर रेलवे स्टेशन खेरली हाफिजपुर को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी पति- पत्नी के कब्जे से 15 लाख 40 हजार रुपए, दो पासबुक, दो मोबाइल व बैग बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया अभियुक्ता ने काम करने के दौरान चोरी की थी।