Old Pension Scheme Rath Yatra: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर व राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के विरोध में संपूर्ण भारत में निकाली जा रही भारत रथ यात्रा जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल से होते हुए आज उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल पहुंची। यहाँ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई पौड़ी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा है। पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वो स्कूलों में तालबंदी करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
आदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में भारत यात्रा का नेतृत्व कर रहे AIPTF के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा। रामचंद्र डबास ने कहा कि कर्मचारियों को वर्षों सेवा देने के बाद पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया। जबकि विधायक व सांसदों को पांच वर्षों के बाद पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। AIPTF के दिल्ली स्टेट के सचिव दीपक पंत ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है। कर्मचारी इसे लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी, शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
बता दें कि उत्तराखंड में भी शिक्षकों समेत NPS के तहत आने वाले तमाम सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वो समय-समय पर आंदोलन भी करते हैं, ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंचे, लेकिन इस बार शिक्षक संघ पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है। शिक्षक संघ की तरफ से साफ किया गया है कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वो स्कूलों में तालाबंदी से भी पीछे नहीं हटेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष मनोज जुगराण ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से देशभर में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाता रहा है। अब ये यात्रा रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर होते हुए कुमाऊं का दौरा करेगी और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि यदि लोक सभा चुनाव से पूर्व राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को बृहद स्तर पर किया जाएगा।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के जनरल सेक्रेटरी तरूण सुहाग, अनिल, एडीपीएसएस दिल्ली के संजीत रोहिला, रूद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंकवाण, जयदीप रावत, सीताराम पोखरियाल, रेखा नेगी, जिला मंत्री मनीष राणा व खिर्सू ब्लॉक के संयुक्त मंत्री संजय कठैत आदि मौजूद रहे।