Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियन गेम्स के 11वें दिन आज भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने एशियाई खेलों में सबसे ज़्यादा मेडल का अब तक का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। भारत अब तक कुल 81 पदक जीत चुका है। भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जकार्ता और पालेमबांग में 2018 एशियाई खेलों में आया था जब देश के एथलीटों ने 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य सहित 70 पदक जीते थे।
11वें दिन भारत ने जीते 12 पदक, कुल संख्या 81 पहुंची
एशियाई खेलों में 11वां दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। आज भारत ने कुल 12 पदक जीते। इसमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में यह सिर्फ दूसरा दिन था, जब भारत ने 10 से ज्यादा पदक जीते। इससे पहले आठवें दिन भारत को 15 पदक मिले थे।
जैसे ही 4 अक्टूबर को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता, वैसे ही एशियाड में भारत ने इतिहास रचते हुए 71वां मेडल जीत लिया। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को पदक का खाता खोला था। फिलहाल भारत के नाम 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज सहित कुल 81 मेडल हैं। पदकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत ने इस बार 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन 5, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 8, पांचवें दिन 3, छठे दिन 8, सातवें दिन 5, आठवें दिन 15, नौवें दिन 7 और दसवें दिन 9 पदक मिले थे। 11वें दिन भारत को 12 पदक मिlले।
एशियाई खेलों की शुरुआत 1951 में हुई थी। इसका आयोजन दिल्ली में किया गया था और मेजबान भारत ने कुल 51 पदक जीते थे। इसमें 15 स्वर्ण, 16 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल थे। पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर था। हालांकि, इसके बाद भारत को 50 पदक हासिल करने के लिए 31 साल का इंतजार करना पड़ा। 1982 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने 13 स्वर्ण सहित 57 पदक जीते। 1990 में ऐसा मौका भी आया, जब पदक तालिका में भारत शीर्ष 10 में भी नहीं था। इस साल भी भारत के पास सिर्फ 23 पदक थे। इसमें सिर्फ एक स्वर्ण पदक था।
हॉकी के फाइनल में पहुंचा भारत
एशियन गेम्स में हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर पुरुष हॉकी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए उपकप्तान हार्दिक सिंह ने पहला गोल किया। दूसरा गोल मनदीप सिंह ने किया। तीसरा गोल ललित उपाध्याय ने दागा। चौथा गोल अमित रोहिदास और पांचवां गोल अभिषेक ने किया। भारतीय टीम एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण में शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने ग्रुप दौर में भी अपने सभी पांच मैच जीते। ग्रुप दौर में टीम इंडिया ने 58 गोल दागे थे।
एशियाई खेल 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सफर
- पहला मैच: उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया।
- दूसरा मैच: सिंगापुर को 16-1 से परास्त किया।
- तीसरा मैच: जापान को 4-2 से हराया।
- चौथा मैच: पाकिस्तान को 10-2 से शिकस्त दी।
- पांचवां मैच: बांग्लादेश को 12-0 से हराया।
सेमीफाइनलः दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया।
एशियाई खेल 2023
- गोल्ड 18 मेडल
- सिल्वर 31 मेडल
- ब्रॉन्ज़ 32 मेडल
कुल 81 मेडल
एशियाई खेल 2018, जकार्ता
- गोल्ड 16
- सिल्वर 23
- ब्रॉन्ज़ 31
कुल 70 मेडल
एशियन गेम्स 2023 में भारत को अबतक मिले 81 मेडल, देखें लिस्ट
गोल्ड मेडल (18)
- ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
- महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
- घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड मेडल
- मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
- सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
- अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
- पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
- दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल
- रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल
- मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड मेडल
- के। चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह, ट्रैप मेन टीम स्पर्धा में (शूटिंग) – गोल्ड मेडल
- तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड मेडल
- अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड मेडल
- पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड मेडल
- अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड मेडल
- तीरंदाजी कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा – गोल्ड मेडल
- नीरज चोपड़ा भाला फेंक – गोल्ड मेडल
- 400 मीटर रिले रेस, पुरुष टीम -गोल्ड मेडल
सिल्वर मेडल (31)
- मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
- अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
- नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वर मेडल
- सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
- ईशा सिंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग (महिला वर्ग): सिल्वर मेडल
- अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर मेडल
- रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर मेडल
- ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
- रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर मेडल
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर मेडल
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
- शूटिंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल
- कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर मेडल
- अदिति अशोक (गोल्फ)- सिल्वर मेडल
- महिला टीम ने ट्रैप शूटिंग- सिल्वर मेडल
- हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर मेडल
- अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर मेडल
- नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर मेडल
- ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर मेडल
- बैडमिंटन टीम इवेंट में- सिल्वर मेडल
- एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर मेडल
- पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर मेडल
- भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर मेडल
- मोहम्मद अफसल (800 मीटर): सिल्वर मेडल
- तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: सिल्वर मेडल
- लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल
- हरमिलन बैंस ने 800 मीटर रेस में रजत पदक जीता
ब्रॉन्ज मेडल (32)
- बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
- रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
- आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
- परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
- अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
- इबाद अली सेलिंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
- आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज मेडल
- अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
- विष्णु सर्वनन ने सेलिंग ब्रॉन्ज मेडल
- अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज मेडल
- महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
- किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल
- गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज मेडल
- निशानेबाजी: डबल ट्रैप (शूटिंग) में किनान चेनाई :ब्रॉन्ज मेडल
- कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
- निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज मेडल
- जिन्सन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज मेडल (एथलेटिक्स)
- सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज मेडल
- रोलर स्केटिंग (महिला स्पर्धा) में- ब्रॉन्ज मेडल
- मेडल पुरुषों की 3000 मीटर रिले- ब्रॉन्ज मेडल
- टेबल टेनिस महिला डबल्स स्पर्धा सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी- ब्रॉन्ज मेडल
- अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज मेडल
- प्रीति पवार (54 किग्रा: बॉक्िंरॉग): ब्रॉन्ज मेडल
- प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज मेडल
- विथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज मेडल
- नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज मेडल
- प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज मेडल
- मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज मेडल