पौड़ी: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में शहीद सैनिकों के समान में अमृत कलश यात्रा का ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया। कलश यात्रा में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख बिना राणा, ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगराण, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, बीरेंद्र बिष्ट, संतोष चंदोला आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर क्षेत्र के वीर सेनानियों के परिजनों को भी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा सम्मानित किया गया। अमृत कलश यात्रा में कॉलेज तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया साथ ही विकासखंड कार्यालय सभागार में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई। विधायक राजकुमार पोरी ने इस दौरान कहा कि अमृत कलश यात्रा के जरिए हर घर से एकत्र की गई मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर कलश में एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में ये कलश एकत्र किए जाएंगे। जहां अमृत वाटिका के निर्माण में इस माटी का उपयोग किया जाएगा।