पौड़ी: पौड़ी शहर में इन दिनों ई-ऑटो का ट्रायल चल रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही पौड़ी की सड़कों में ई-ऑटो दौड़ते नजर आयेंगे। गुरूवार को नगर पालिका पौड़ी की ओर से जिला मुख्यालय पौड़ी में परिवहन व पुलिस विभाग की देखरेख में ई-ऑटो का ट्रायल किया गया। ट्रायल को लेकर ई-ऑटो को शहर के बस स्टेशन से माल रोड, एजेंसी चौक, सर्किट हाउस होते हुए कंडोलिया, विकास भवन, छतरीधार और गल्ला गोदाम व प्रेम नगर तक संचालित किया गया। इस दौरान ई-ऑटो में चालक समेत तीन लोग बैठे।
ई-ऑटो ट्रायल के लिए तीन सदस्यों के चयनित दल में तहसीलदार, कोतवाल पौड़ी और परिवहन अधिकारी मौजूद रहे। यह ई-ऑटो महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का है। जो कि एक बार चार्ज होने पर करीब 120 किमी तक दौड़ सकता है। इस ऑटो में चालक समेत तीन सवारियां बैठक सकती हैं।
पालिकाध्यक्ष यशपाल बनाम ने कहा कि जिस तरह से ही पौड़ी में ई-ऑटो दौड़ रहा है, उसे देखकर पूरी उम्मीद है कि इसका ट्रायल भी मानकों के अनुसार सफल रहेगा। कुछ औपचारिकताओं के बाद जल्द ही इसे शहर में नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। जिससे आवाजाही के लिए आमजन को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।