पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चे की पौड़ी में बैठक हुई. जिसमें मोर्चे द्वारा आगामी कार्यक्रमो के सम्बंध में आंदोलन कार्यक्रम जारी किया गया. मोर्चे के प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने संयुक्त मोर्चा के 13 नवंबर से होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चा 13 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रदेश भर में काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन करेगा l प्रदेश भर के 80000 कर्मचारी इस विरोध कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगेl
बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 से 28 नवंबर के बीच जिलाधिकारी के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किए जाएंगे l 30 नवंबर को कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को पुरानी पेंशन के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगाl
1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक कार्यालयों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगाl
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए छलावा है. 35 से 40 वर्ष की सेवा करने के बाद 70 से 80 हजार वेतन ले रहा कर्मचारी ₹1000 भी पेंशन नहीं ले पा रहा हैl सरकार को इस योजना को बंद करके वास्तविक पेंशन योजना पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा इस बार आर या पार की लड़ाई को तैयार है ,अगर राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो लोकसभा चुनाव में इसके नतीजे भुगतने को तैयार रहे l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडलीय संघटन मंत्री दीपक गोडियाल ने बताया कि देश के 36 महासंघों के बैनर तले मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किया गया था लेकिन सरकार द्वारा अभी भी पेंशन बहाली पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है l
बैठक में प्रांतीय प्रवक्ता डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, अजय पंवार, रघुराज सिंह चौहान, विक्रम सिंह रावत, प्रदीप रावत, जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह रावत, सकलानंद नौटियाल, दीपक नेगी, प्रेम चंद्र ध्यानी, नरेंद्र सिंह नेगी, जसपाल रावत, प्रवीण जुयाल , प्रवीन कुमार,संग्राम सिंह नेगी, सन्तोष ध्यानी, सन्तोष खण्डूरी, मनोज काला, लक्ष्मण सिंह रावत, रा शि संघ टिहरी अध्यक्ष दिलवर रावत, नीरज पुरोहित, पुष्कर रावत, प्रकाश रावत,अर्जुन रावत, अब्बल पुंडीर, जे पी डिमरी, चंद्रमोहन रावत, अखिलेश चमोला, धीरेंद्र घिल्डियाल, हरेंद्रकुमार, पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, जसपाल चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे l