श्रीनगर: सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखंड खिर्सू संकुल चमराडा (डांग) के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2023 तक दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ नोडल अधिकारी जेपी डिमरी द्वारा किया गया।

संदर्भ दाता मुकेश काला ने प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए बताया इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में शिक्षकों के साथ माता-पिता की भूमिका भी अहम होती है। इसमें बताया गया कि शिक्षा सामाजिक न्याय और समानता प्राप्त करने का एक मात्र और सबसे प्रभावी साधन है। समता मूलक और समावेशी शिक्षा न सिर्फ स्वयं में एक आवश्यक लक्ष्य है बल्कि क्षमतामूलक और समावेशी समाज निर्माण के लिए भी अनिवार्य कम है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपने संजोने, विकास करने और राष्ट्रहित में योगदान करने के लिए अवसर उपलब्ध हो। स्कूली शिक्षा में पहुंचे, सहभागिता और अधिगम परिणामों में सामाजिक श्रेणी के अंतरालों को दूर करना सभी शिक्षा क्षेत्र के विकास कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य होगा।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009,बाल अधिकार व संरक्षण, सामुदायिक सहभागिता, सामाजिक संपरीक्षा, एसएमसी /एसएमडीसी का गठन/ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु एसएमसी की भूमिका, स्वच्छता एवं बाल स्वास्थ्य, वित्तीय प्रबंधन एवं सामग्री क्रय, बाल शिक्षा कार्यक्रम, मध्याहन भोजन योजना, भौतिक संसाधन/ निर्माण कार्य में एसएमसी की भूमिका, आपदा, विद्यालय, साइबर क्राइम पर एसएमसी के साथ चर्चा, समावेशी, विद्यालय विकास योजना पर प्रपत्रों की समीक्षा और एसएमसी सदस्यों द्वारा मेरी नजर में मेरे विद्यालय संबंधी चार्ट का निर्माण किया गया।

प्रशिक्षण के समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि विद्यालय स्तर पर एसएमसी का गठन विद्यालय की क्रियाकलापों में सहयोग करना मात्र ही नहीं, बल्कि विद्यालय संबंधी भौतिक एवं शैक्षिक संसाधनों पर समय-समय पर अपने सुझाव देना भी शामिल है।

प्रभारी सीआरसी समन्वयक शंकर मनी थपलियाल ने बताया कि बताया गया कि 6 विद्यालयों के 36 अध्यक्ष,सदस्य और प्रधानाचार्य द्वारा तीन दिन के प्रशिक्षण में प्रतिभाग  किया गया है। एस एम सी अध्यक्ष ,सदस्य और प्रधानाचार्य को बच्चों के समग्र विकास  एवं विद्यालयी क्रिया कलापों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जेपी डिमरी द्वारा मध्याहन भोजन योजना के बारे में एसएमसी सदस्यों को पूर्ण जानकारी दी गई। एम डी एम के बारे में सदस्यों को अपने सुझाव एवं सहयोग देने हेतु कहा गया ।विद्यालय सुरक्षा के अंतर्गत एसएमसी  सदस्यों को विद्यालय की देखे रेख  व सुरक्षा में सहयोग हेतु कहा गया। विभाग द्वारा बालिका शिक्षा के अंतर्गत दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण के अंतर्गत एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों को जानकारी दी गई । जिसमें नंदा गौरा धन योजना एवं सुकन्या धन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से एसएमसी सदस्यों को अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग से रेखा नेगी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली, रश्मि गौड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वीत , पूनम काला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदोली रेखा सती, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला विनीता पैन्यूली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढिकवालगाँव सुजाता, अंजू देवी, सीमा, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, अनिल लाल आनन्द सिंह, मीना देवी आदि शामिल रहे।