श्रीनगर: लायन्स क्लब श्रीनगर ने नव वर्ष की शुरुआत कुष्ठ रोगियों के साथ खुशियां बांटकर की. नव वर्ष के अवसर पर क्लब के सदस्यों, पदाधिकारियों ने कुष्ठालय जाकर कुष्ठ रोगियों को मिठाई खिलाकर नए वर्ष की खुशियों को साझा किया, एवं उन्हें नववर्ष की बधाइयां पदी.
साथ ही क्लब द्वारा कुष्ठ रोगियों को महीने भर की खाद्य सामग्री व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल व गद्दे भी उपलब्ध करवाए गए. नववर्ष की शुभ बेला पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन वासुदेव कंडारी ने कुष्ठ रोगियों से उनको आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली. क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण ने कहा कि लायन्स क्लब जनहित के कार्यों में आगे भी सेवारत रहेगा.
इस अवसर पर क्लब सचिव दिनेश पटवाल, कोषाध्यक्ष सत्या सिंह तड़ियाल, सौरभ पांडे, सुमन जोशी, पूर्व अध्यक्ष राजीव विश्नोई आदि शामिल रहे.