devanshi-rana

नई दिल्ली: पुणे में आयोजित “खेलों इंडिया यूथ गेम्स” में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी उत्तराखंड की बेटी देवांशी राणा का दिल्ली के श्रीफोर्ट शूटिंग रेंज, खेल गाँव में जोरदार अभिनंदन किया गया। बतादें कि विश्वविख्यात निशानेबाज उत्तराखंड के जसपाल राणा को बेटी देवांशी राणा ने रविवार को पुणे में आयोजित “खेलों इंडिया यूथ गेम्स” की अंडर-21 महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलक्ष्य में बुधवार को दिल्ली की विभिन्न उत्तराखंडी सामाजिक संस्थाओं ने नई दिल्ली के श्रीफोर्ट शूटिंग रेंज, खेल गाँव में उत्तराखण्ड की बेटी देवांशी को सम्मानित किया।

सार्वभौमिक संस्था के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा, टेहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद, सार्वभौमिक संस्था सहित विभन्न संस्थाओं के सदस्यों ने देवांशी का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें इसी तहत आगे बढ़ते रहने की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर देवांशी के दादा नारायण सिंह राणा (पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार) भी सम्मान समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर जब देवांशी से पूछा गया कि उनका अगला लक्ष्य क्या है, तो देवांशी ने बताया कि अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जितना है। देवांशी राणा छोटी सी उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

पोखड़ा महोत्सव में हंस फाउंडेशन ने क्षेत्रवासियों को भेंट की स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाएँ