उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2024: पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति इंदिरापुरम द्वारा शिप्रा मॉल मैदान इंदिरापुरम में आयोजित तीन दिवसीय उतरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव 2024 का आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सफल समापन हो गया है। महोत्सव के अंतिम रविवार को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक एवं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को सुनने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तीसरे और अंतिम दिन के पहले सत्र में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मात्र शक्ति द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों पर आधारित “परिधान प्रतियोगिता” आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता की विजेता जानकी भंडारी रही। जवकि दूसरे स्थान पर भावना ध्यानी तथा तीसरे स्थान पर डिंपल गुसाईं रही। प्रतियोगिता में जज की भूमिका पूजा भट्ट एवं श्वेता पांडे ने निभाई।
उसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर 3:00 बजे से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने एक से बढ़कर एक लोक गीतों से कार्यक्रम में समां बाँध दिया। भरतवाण के सरुली मेरु जिया लगी गे…तेरी रौंतेली मुखड़ी मा…. गीत पर दर्शकों ने जमकर डांस किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व मेयर आशा शर्मा मौजूद रही।
कार्यक्रम के अंतिम दिन उत्तराखंडी स्टालों में भी भीड़ देखने को मिली। खासकर रेनू उनियाल के पहाड़ी व्यंजनों के स्टाल “उत्तराखंडी रस्याण” में लोगों ने फाणू-भात, कफली, कोदे की रोटी आदि पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इसके अलावा सुबोध थपलियाल एवं मधू थपलियाल की पहाड़ी ज्वेलरी की शॉप “शुभकारिज” में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की।
इस मौके पर पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर रावत एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी की टीम के अलावा प्रताप थलवाल, मिथुन दा कुलदीप, एडवोकेट समित नेगी, संकल्प, अनिल सती, नीलू सती, मंजू रतूड़ी, रेनू उनियाल, मंजू जोशी, जया रतूड़ी, मीडिया प्रभारी सौरभ कपटियाल एवं गिरीश रावत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।