सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सांगुड़ा-बिलखेत नयार नदी किनारे स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में सोमवार को ऐतिहासिक गेंद मेला धूमधाम से मनाया गया। मकर सक्रांति पर्व आयोजित गेंद मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय संजय शर्मा दरमोडा ने किया।
गेंद को अपने अपने पाले में करने लिए संगुड़ा सैण में देर तक संघर्ष चला रहा। आखिरकार लंगूर पट्टी गेंद को अपने पाले में करने में सफल रही। जिसके बाद लंगूर को आज के गेंद मेले का विजेता घोषित कर दिया गया। वहीं महिला रस्साकसी प्रतियोगिता में मनियारस्यूं और लंगूर पट्टी के बीच जोर आजमाइश चलती रही। अंत में मनियारस्यूं विजेता रहा।
इससे पहले लोक गायक जीतेंद्र चौहान एवं उनकी टीम ने मंदिर परिसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश करते हुए मां भुवनेश्वरी की डोली यात्रा आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही स्थानीय महिला मंगल दलों ने भी थाड़िया, चौंफला आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल ने किया।
ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा द्वारा प्रमुख निधि से मंदिर परिसर में भव्य मंच का निमार्ण करवाया गया जिसका इस मौके पर लोकार्पण भी किया गया। साथ ही जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल द्वारा मंच के पास ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया। जिसका इस मौके पर उद्धघाटन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय हास्य कलाकार संदीप चिलबट ने भी उपस्थित दर्शकों को अपने नेपाली अंदाज में हंसा हंसा कर लौटपोट कर दिया। मेले के दौरान पलायन एक चिंतन के संयोजक रतन असवाल ने अपनी स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में प्रसाद के रूप में विशाल खिचड़ी का भंडारा आयोजित किया।
गेंद मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आयोजक दिग्मोहन नेगी, समस्त मां भुवनेश्वरी गेंद मेला समिति एवं आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर मे दीप प्रज्वलन के साथ प्रधान सेवक नागेंद्र मोहन शैलवाल ने माँ भुवनेश्वरी मंदिर परिसर मे स्वागत अभिनन्दन किया।
गेंद मेला आयोजन समिति के ओर से मां भुवनेश्वरी मंदिर का सुंदर छाया चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथिगणों ने समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मां भुवनेश्वरी मंदिर के पीठाधीश गणेश प्रसाद सैलवाल, संरक्षक विद्यादत नैथानी, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष गौरव पसबोला, सचिव गिरीश चंद्र नैथानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र काला, खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा एवं उनके समस्त अधिकारीगण विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर कर मंदिर प्रांगण में मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य आरती देवी, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह, पूर्व डीसीबी निर्देशक नरेन्द्र नेगी, सतपुली पूर्व प्रधान जगदंबा प्रसाद डंगवाल, सतपुली के उद्योगपति एवं ठाकुर सुंदर सिंह चौहान, वृद्ध आश्रम के संस्थापक सुंदर सिंह चौहान, मां भुवनेश्वरी मिशन के सचिव सोम नैथानी आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौतम सिंह ने किया।