ram-mandir-ayodhya

22 January 2024 Holiday Notification: 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। यह समारोह 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम देश के दिग्गज नेता, बिजनेस टायकून और फिल्म सेलिब्रिटी मौजूद रहेंगे। वहीं, हर राज्य के साधू-संत में भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में मौके पर सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में सार्वजनकि छुट्टी का भी ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीँ इस शुभ अवसर पर कई राज्यों में ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है।

केंद्र सरकार ने भी आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया है। जिसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को आधा दिन की छुट्टी मिलेगी यानी सरकारी ऑफिस आधा दिन बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा राज्ये में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने राज्य के लोगों से इस दिन दिवाली मनाने की अपील की है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। उन्होंने लोगों से इन दिन त्योहार मनाने को कहा है। इसके अलावा प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे भी घोषित किया गया है। इस मौके पर सभी तरह की शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

गोवा

गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गोवा में इस दिन छुट्टी हेगी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी कुछ दिन पहले दी थी।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल और कॉलेज के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सेलिब्रेट करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह छुट्टी घोषित की है।

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने भी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर स्कूलों के बंद रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य में इस मौके पर शराब पर भी प्रतिबंध रहेगा।

इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे

  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • असम
  • छत्तीसगढ़
  • उत्तराखंड
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा