कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में सोमवार को लक्ष्य आजीविका स्वायत्त सहकारिता की निदेशक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लखपति दीदी कार्यक्रम में महिलाओं ने प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लखपति दीदियों के साथ संवाद किया।
बैठक में महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका संवर्धन के लिए स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इस मौके पर लक्ष्य SRC एवं बुरांश SRC की महिलाओं को अल्ट्रा पावर व व्यक्तिगत उद्यम के लिए BDO सर द्वारा सम्मानित किया गया।