Vande Bharat Train Dehradun and Lucknow

Vande Bharat train Dehradun: देहरादून से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी। देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। अब रेलवे ने इसके परिचालन की तिथि फाइनल कर दी है। वंदे भारत ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच 590 किमी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। देहरादून-लखनऊ पांच स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी। देहरादून से लखनऊ का किराया अलग-अलग श्रेणियों में 1,200 से 1,800 रुपये निर्धारित किया गया है। 15 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। देहरादून- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग वाली है। अभी तक सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा था।

हफ्ते में छह दिन इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आठ कोच की ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी थी। 12 मार्च को उद्घाटन के बाद देहरादून से सुबह 9:30 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है। 13 मार्च से समय सारणी के अनुसार सुबह 5:25 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से चलेगी और दोपहर 1:35 बजे यह ट्रेन देहरादून पहुंचेगी। यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।