Massive fire broke out in Champawat

Massive fire broke out in Champawat: उत्तराखंड के चंपावत जिले में कल देर रात भीषण आग लगने की खबर है। चंपावत के लड़ा गांव में गुरुवार देर रात आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि उसने 14 मकानों की बाखली को अपने चपेट में ले लिया। देर रात लगी आग से पूरे इलाके में आफरा-तफरी का माहौल गया था। जिस वक्त ये हादसा हुआ, घर में चार लोग सो रहे थे।

आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मकान के भीतर सो रहे चार लोगों और एक मवेशी को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि तीन मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

जानकारी के मुताबिक ये घटना देर रात को चंपावत जिले के पाटी के रौलामेल ग्राम पंचायत के दूरस्थ गांव लड़ा में घटित हुई थी। बताया जा रहा है कि पहले एक घर में आग की लपटें निकली, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हवा तेज होने के कारण आग की लपटें कुछ ही देर में आसपास के लकड़ी के घरों तक फैल गई।

ग्रामीणों की मानें तो इस दौरान आग घर में रखे सिलेंडर तक पहुंच गई और चार सिलेंडरों में विस्फोट होने के कारण आग ज्यादा भयावह हो गई। ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाकर घर में सो रहे चार लोगों हीरा देवा, राधिका देवी, प्रीति और भुवन चंद्र को जगाया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात करीब 10:30 बजे लगी आग पर रात 2 बजे काबू पाया जा सका।

वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पहाड़ी रास्ता और दूरस्थ गांव होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर से घटना स्थल पहुंची। तब कहीं जाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। तब तक 14 मकान जलकर राख हो गए। पीड़ितों का कहना है कि इस अग्निकांड में उनका करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगे इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इन लोगों के थे पुश्तैनी मकान

भुवन चंद्र गहतोड़ी, बद्रीदत्त गहतोड़ी, हरीश गहतोड़ी, उमेश गहतोड़ी, भैरव गहतोड़ी, रमेश गहतोड़ी, मधुशुधन गहतोड़ी, तारादत्त गहतोड़ी, बुद्धि बल्लभ गहतोड़ी, धीरज गहतोड़ी, बसंत, विद्याधर, त्रिभुवन और स्व. दुर्गादत्त।