Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम आज जारी हो चुका है। पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में 100% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 99.60% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने 99% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में पौड़ी गढ़वाल से कई होनहार बच्चों ने प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जीजीआईसी पौड़ी की छात्रा प्रीति ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेशभर में 14वां स्थान हासिल किया है। प्रीति के पिता टैक्सी चलाते हैं। प्रीति के अलावा  जीजीआईसी पौड़ी की एक अन्य छात्रा खुशी राणा ने भी हाईस्कूल में 94.8 फीसदी अंक हासिल कर 24वीं रैंक हासिल की है।

वहीँ कोटद्वार स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अभिषेक आदर्श ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में 17वां स्थान प्राप्त किया है। पिता लक्ष्मीकांत और माता कलावती ने बताया कि अभिषेक ने बगैर ट्यूशन पढ़े मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है।

श्रीनगर से 5 छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूचि में स्थान बनाया है। सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में आयुष ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मदिर हाई स्कूल श्रीनगर के मयंक पुरोहित ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूचि में 7 वां स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हाईस्कूल में गौरव शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में 18 वां, सरस्वती विद्या मदिर हाईस्कूल स्कूल श्रीनगर के मृणाल घिल्ड़ियाल ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 20वां और वीर सिरोमणि माधों सिंह भंडारी राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्रा प्रिया ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूचि में 22वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।