Uttarakhand Board Results 2024: उत्तराखंड बोर्ड के आज जारी हुए रिजल्ट में प्रदेश के एक से बढ़कर एक होनहार बच्चे देखने को मिले हैं। एक ओर जहाँ पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल में 100% अंक हासिल कर पूरे प्रेदश में टॉप करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीँ दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि के जुड़वा भाई बहनों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कमाल करते हुए अपने जिले का बढ़ाया मान बढ़ाया है। अगस्त्य पब्लिक इण्टर कालेज जवाहर नगर के छात्र अंशुल नेगी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ न सिर्फ जिला टॉप किया है , बल्कि पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंशुल की जुड़वाँ बहन अंशिका नेगी ने 95 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश सूची में 8वीं रैंक हासिल की है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शारदा देवी और पिता भरत सिंह नेगी के साथ अपने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया है। दोनों जुड़वा भाई बहनों की उपलब्धि पर परिजन काफी खुश हैं।
अंशुल ने बताया कि उनके पिता भरत सिंह नेगी सरकारी सेवा में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं तथा मां शारदा देवी उनके ही विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रही हैं। माता पिता दोनों ही हमेशा उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं। अंशुल ने इस वर्ष जेई मेंस की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है। अंशुल की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना देखता है, जबकि बेटी अंशिका डाॅक्टर बनकर जनसेवा करना चाहती है। दोनांे ही बच्चों की मेहनत रंग लाते दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही हैं। बडे़ गर्व का विषय है कि दोनों ही बच्चों ने प्रदेश सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम बढाया है।
मूल रूप से क्यूडी खडपतियाखाल के निवासी हैं और वर्तमान में गंगानगर में निवास करते हैं। पिता भरत सिंह ने विद्यालय के बच्चों की इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक महावीर सिंह रमोला, प्रधानाचार्य सूरबीर सिंह रमोला, अध्यापक अमित फर्सवाण, अमित कुमार, मयंक नेगी, शुधा रमोला, सुमित नेगी सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
अगस्त्यमुनि स्थित अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों व गौरी मेमोरियल के एक छात्रा ने प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने से अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र खुशी का माहौल है। अंशुल और अंशिका के अलावा रोहित ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ 9वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं गौरी मैमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा संध्या ने भी 93.4 अंकों के साथ प्रदेश में 16वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अगस्त्यमुनि से सटे लाटा बाबा इंटर कॉलेज शीशां के छात्र अभिषेक ने 95.4 अंकों के साथ 6वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज चोपता के छात्र रिषभ सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं अगस्त्यमुनि गैस एजेंसी में गैस डिलिवरी का काम करने वाले नाकोट निवासी रमेश लाल की बेटी संध्या ने इंटर में 16वां स्थान प्राप्त किया है। जिससे पिता रमेश और मां परमेश्वरी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है। खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय चमोला व प्रबंधक रमेश चमोला ने बताया कि संध्या शुरू से ही मेहनती थी। वो हमेशा कड़ी मेहनत कर प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की बात कहती रहती थी। परिवार की विषय परिस्थितियों के बावजूद वह अध्यापकों से हमेशा प्रश्न करती रहती थी। पढ़ाई के अलावा भी विद्यालय की अन्य सभी गतिविधियों में संघ्या बढ़-चढ़ कर भाग लेती रहती थी। संसाधनों का रोना रोने वाले विद्यार्थियों को संध्या की इस मेहनत ने आईना दिखाने का काम किया है।