पौड़ी: राजकीय इंटर कालेज दिउसी की छात्रा पूजा धस्माना की हौसलों की उड़ान जारी है। पूजा ने विषम परिस्थितियों में अपने हौसलों की उड़ान भरते हुए उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 90% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
पूजा की पारिवारिक स्थिति बेहद दयनीय है। पूजा अपने नाना-नानी के साथ ठंगधार गांव में रहती है। जो गांव में अकेला परिवार है। यह गांव पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल में पडता है। पूजा रोज जंगल के रास्ते जान हथेली पर रखकर 4 से 5 किमी पैदल चलकर राजकीय इंटर कालेज दिउसी पढने जाती है। हालांकि उसके नाना कुछ दूरी तक (स्कूल के रास्ते तक) छोड़ने और लाने जाते है। गत वर्ष पूजा के नाना गंभीर बीमारी के चपेट में आ गए और उनका तीन माह गुजरात बड़ौदा में उपचार हुआ। उस दौरान पूजा को उसकी नानी रास्ते तक छोड़ने जाती थी। पूजा ने अपने नाना के स्वस्थ होने के लिए सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव में जाकर स्वास्थ्य होने की मन्नत मांगी और प्रत्येक सोमवार को व्रत रखे। महादेव ने भी पूजा की पूजा स्वीकार की और उसके नाना आज पूर्व की भांति हम सबके बीच स्वस्थ है।
जगमोहन डांगी