entry festival celebrated with pomp in kirti nagar

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में बुधवार को नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. यशवंत सिंह नेगी द्वारा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी 40 छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण के साथ नोटबुक व पेन प्रदान की गयी। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अपर निदेशक ललित मोहन चमोला ने विद्यालय प्रधानाचार्य के प्रयास की सराहना की। उन्होंने प्रवेश उत्सव की मूल भावना से लोगों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं।

वहीं प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की विशेष उपलब्धियां और राजकीय विद्यालयों की सभी लाभकारी सरकारी योजनाओं को अभिभावकों के साथ साझा किया गया और सभी से अपील की गई कि वे अपने निकट क्षेत्र से अधिक से अधिक छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर में प्रवेश दिलाए और छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कृत संकल्पित विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर का लाभ उठायें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। तथा अपर निदेशक चमोला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष शिव सिंह भंडारी, एसएमसी अध्यक्ष बृजमोहन गुसाईं, एंजेल हेवन खंदुखाल की प्रधानाचार्य प्रतिभा भट्ट, कमलेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कमलेश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।