Srinagar News: हेमवती नंदन गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय एंव प्लेसमेंट सेल द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से गत दिनों आयोजित किये गये साक्षात्कार में 13 छात्रों का 4.32 लाख के सालाना पैकेज में चयन हो गया है।
कैरियार काउंसिल एंव प्लेसमेंट सेल के चेयरपर्सन प्रो राकेश डोढी ने बताया कि कैरियर काउंसिलिंग एंव प्लेसमेंट सेल द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कैम्पस प्लेसमेंट की 20-21 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें में 55 छात्र, छात्राओं को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था। गत दिनों अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एचआर हेड मोहम्मद मुजफर व 6 विषेशज्ञ सहयोगितयों द्वारा साक्षात्कार लिया गया था।
जिसमे मोहिनी पांथरी, लिजा पटेल, निकिता व्यास, मेघा जखमोला, प्रशान्त नेगी, हर्ष शर्मा, मोनिका, शिवम, रितिक राणा, मनभावन राणा, मिलाप सिंह, टिंकल सिन्हा, हितेश सफल रहे। प्लेसमेंट साक्षात्कार में 13 छात्र, छात्राओं के चयन होने पर चेयरपर्सन रोकश डोढी, आर्डिनेटर प्लेसमेंट सेल डा सुमीन गैरोला ने खुशी व्यक्त की है व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है।