सतपुली: एकेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव और गजेरा से जणदा देवी की जात यात्रा 1 जून को निकाली जाएगी। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने बताया कि इस अवसर पर चौंदकोट क्षेत्र में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहाड़ की ग्रामीण संस्कृति को बनाए रखने के लिए पहले की तरह जात यात्रा व मेले को आकर्षक रूप दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों व प्रवासी उत्तराखंडियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
बतादें कि चौंदकोट क्षेत्र के जणदा खाल स्थित जणदा देवी मंदिर में 1 जून को देवी की जात यात्रा निकाली जाती है और उसके अगले दिन यानी 2 जून को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।