Srinagar News: मूल निवास एवं भू-कानून समनव्य संघर्ष समिति उत्तराखंड ने अपने आंदोलन को फिर से तेज करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में मंगलवार को टिहरी जनपद के डागर पट्टी निवासी अरुण नेगी को समिति का गढ़वाल संयोजक नियुक्त किया गया है। नेगी इससे पूर्व गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि रह चुके हैं। साथ ही लंबे समय से वो सामाजिक आंदोलन में भूमिका निभाते आए है।
नियुक्ति के बाद अरुण नेगी ने समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि जल्द ही आंदोलन को तेज किया जाएगा। कहा कि गांव गांव में अब मूल निवास 1950 एवं भू कानून के मुद्दे को ले जाना प्राथमिकता रहेगी। अरुण नेगी को गढ़वाल संयोजक बनाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमोहन चौहान, जसवीर, कुलदीप राणा, नितिन नेगी, प्रियांशु, नवीन गढ़िया, देवेंद्र बिष्ट, अनिल दत्त तिवारी आदि ने खुशी व्यक्त की।