पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है। सोमवार को पौड़ी के नजदीकी बैंग्वाड़ी गांव में एक मकान के अंदर गुलदार घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया जा सका। इस दौरान बगल के कमरे में एक वृद्धा भी पूरे तीन घंटे तक घर के भीतर कैद रही।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह किसी ग्रामीण को घर के पीछे गली में एक गुलदार लेटा हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार एक खण्डहर हुए मकान के भीतर जा घुसा। इसी मकान के दूसरे कमरे में एक वृद्धा रह रही थी। वृद्धा के बाहर आने पर गुलदार का उस पर हमला करने का खतरा था। इस कारण वृद्धा घर के भीतर कैद रही।
वन विभाग को सूचना देने पर वनकर्मी पिंजरा लेकर गांव पहुंचे। जिस मकान में गुलदार कैद था, वह काफी हद तक खण्डहर था। घर की छत को टिन से ढ़कने के बाद किसी तरह दरवाजे पर पिंजरा लगाया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। ग्राम प्रधान मधु खुगशाल ने बताया कि लंबे समय से गुलदार के आतंक के साये में जी रहे ग्रामीणों ने आखिर चैन की सांस ली है। उन्होंने वन कर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि सूचना देने के तत्काल बाद वन कर्मी गांव पहुंच गए थे।