पौड़ी: भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को विधायक राजकुमार पोरी ने अपने कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के साथ डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक पोरी ने कहा कि माँ भारती की सेवा में समर्पित डॉ मुखर्जी का जीवन करोड़ों देशवासियों में राष्ट्रप्रेम एवं देश के प्रति समर्पण की अलख जगाता रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा अनु मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद टम्टा, महामंत्री भक्ति शाह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, भाजपा पौड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक ममगाई, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता डोभाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।