Guchu Pani in Dehradun

DEHRADUN NEWS: मानसून सक्रिय होने के बाद उत्तराखंड में देहरादून एवं अन्य इलाकों में बारिश लगातार जारी है। जिसके चलते नदी नालों में जलस्तर बढ़ने लगा है। इसबीच आज देहरादून के गुच्चूपानी में टोंस नदी में अचानक बाढ़ आने से 10 पर्यटक फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने सभी को रस्से के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनमें चार पर्यटक टिहरी, एक युवक देहरादून और पांच बुलंदशहर के सिकंदराबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को नसीहत देकर छोड़ दिया।

एसडीआरएफ की टीम द्वारा राजपाल सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल, नवीन सेमवाल निवासी सेवलाकला देहरादून, आशीष कुमार निवासी राजपुर रोड जाखन देहरादून, मनोज सिंह निवासी टिहरी, मुकेश कुमार निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, साबिर निवासी आजाद कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून, प्रिंस सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, शशांक सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, अंकित सैनी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर और अमन सैनी निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर का रेस्क्यू किया गया।

बतादें कि उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय होने के बाद से देहरादून में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से नदियों के किनारे न जाने के लिए लोगों को अलर्ट किया गया है। बारिश के कारण गुच्चूपानी पर्यटन स्थल के गेट को बंद कर रोवर्स केव में प्रवेश रोक दिया गया। आज दोपहर करीब तीन बजे गुच्चूपानी घूमने पहुंचे आठ-दस पर्यटक गेट से कुछ दूर पहले ही दूसरे रास्ते से टोंस नदी पार पहुंच गए। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार ये लोग नदी पार जाकर सेल्फी लेने लगे।

धीरे-धीरे नदी का जलस्तर बढ़ता चला गया और नदी उफान पर आ गई। पानी बढ़ता देख गुच्चूपानी के लोगों ने सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू कर लिया गया। सूचना पर गढ़ीकैंट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में सभी लोगों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने छोड़ दिया।

गंगोत्री-गोमुख ट्रेक मार्ग पर चीड़वासा नाले में बहे दो कावंडिए

इसीबीच मां गंगा के उद्गम स्थल गोमुख जल भरने जा रहे दो कांवड़ियों की चीड़वासा नाले में बहने की सूचना है। उत्तरकाशी आपदा कांट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे गंगोत्री-गोमुख ट्रेक मार्ग पर गंगोत्री से 9 किमी आगे चीड़वासा के पास हिमखंड पिघलने से चीड़वासा नाले में अचानक पानी बढ़ गया। जिससे नाले पर बनी अस्थायी लकड़ी की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है जिस वक्त पुलिया क्षतिग्रस्त हुई, उस वक्त कांवड़िए गुजर रहे थे। जिसमें दो कांवड़िए भी नाले में बह गए।

मौके पर खोजबीन और पुलिया के मरम्मत के लिए पुलिस, वन विभाग व एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। वहीं, एसडीआरएफ की टीम कांवड़ियों की खोजबीन कर रही है। दोनों कांवड़िए दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गंगा जल लेने गोमुख जा रहे मोनू (31) पुत्र किशोरी लाल, सूरज (23) पुत्र महावीर और विकास (21) पुत्र सुरेश सभी निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली नाले को पार करने लगे। इसी दौरान मोनू और सूरज नाला पार करते समय बह गए, जबकि विकास ने नाला पार कर लिया था। विकास ने गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के कनखू बैरियर में जाकर साथियों के नाले में बहने की सूचना दी। बता दें कि भगवान शिव का जलाभिषेक और सावन महीने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से कांवड़िए गंगाजल लेने गोमुख की तरफ आते हैं। आजकल पर्यटक भी गोमुख ट्रेक पर घूमने जा रहे हैं।