श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड खिर्सू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों, चारापत्ती तथा औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान अभिभावकों ने पंचायत भवन जोगडी से हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आरम्भ किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि फलदार पेड़ पौधे अधिक से अधिक संख्या में लगाए जाये, जिससे पर्यावरण संरक्षण रहेगा और सभी जीवधारियो को जीवन जीने में आसानी होगी। अन्यथा पृथ्वी धीरे धीरे विषैली गैसों से ग्रस्त होती जाएगी और प्रत्येक जीव धारी का जीवन संकट में पड़ जाएगा।

इस मौके पर अध्यापक आनंद सिंह पंवार ने सभी लोगों को समझाया कि एक मात्र जीवन जीने में हमें आक्सीजन की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। और दूसरा जीवन जीने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। जो कि मूल रूप से पेड़-पौधे से ही हमें प्राप्त होती है। आनंद सिंह पंवार ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कार्यक्रम गांव के लोगों को साथ लेकर किया। उन्होंने जगत सिंह रावत के साथ देवी के मन्दिर में बेलपत्री का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा ग्राम सभा जोगड़ी के पंचायत भवन से पूरे गांव तथा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के फलदार, चारा पत्ती तथा औषधीय पौधे लगाए गए।

इस मौके पर विद्याधालय में उपस्थित सभी लोगों को जलपान की व्यवस्था भी की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका जय जोशी, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत, पर्यावरण मित्र आनंद सिंह पंवार, कुंदी लाल, जगत सिंह रावत, गंगोत्री देवी, शकुंतला देवी, कुसुम देवी, गणेश, कनिका, सौम्य आदि उपस्थित थे।