dhad
  •  धाद शासन को सौंपेगी स्कूलो मे हरेला क्लब बनाने की प्रस्ताव
  •  हरेला पर स्मृति वन मे लोगों ने रोपे प्रियजनों की स्मृति मे पौधे

लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य मे धाद स्मृति वन, मालदेवता मे वन मंत्री सुबोध उनियाल और स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी पौधारोपण कियाI इस अवसर पर पौधे लगाने के साथ ही वृक्ष बनने तक उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गयाI

इस अवसर पर मौजूद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज बढ़ता तापमान, जलवायु परिवर्तन और घटते ग्लेसियर सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं ब्लकि एक वैश्विक समस्या हैI इस पर सचेत होकर काम किए जाने की आवश्यकता है I हालांकि वन विभाग भी हर वर्ष लाखो पौधारोपण करता है पर उनके जिवित रहने का सकारात्मक परिणाम जनभागीदारी से ही आ सकता है I इसके लिए उन्होंने धाद और अन्य संस्थाओं से साथ आकार काम करने का आव्हान कियाI

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्मृति वन अपने आप मे जनभागीदारी और पर्यावरण के समन्वय का जिवंत उदहारण है I यदि दृढ़संकल्प हो तो समाज आगे आकर पौधे लगा भी सकता है और उन्हें बचा भी सकता है I

धाद के अध्यक्ष लोकेश नवानी ने कहा कि हर साल घोषणाओं और काग़ज़ों पर तो लाखों पौधे लगाए जाते हैं पर अब समय है कि बड़ी संख्या से ज्यादा उन पौधे के संरक्षण की भी बात की जाए I इसके लिए सरकारों के साथ साथ समाज और आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक होना होगा I इसीलिए धाद स्कूलो मे हरेला क्लब बनाने की पहल करेगी और साथ ही सरकार को इसका ज्ञापन भी देगी I

इस अवसर पर महावीर सिंह बिष्ट, निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा स्व. जोधसिंह बिष्ट और स्व. किशना बिष्ट की स्मृति मे साथ ही सुषमा सक्सैना, मीनाक्षी शर्मा, नरेंद्र रावत, अनिल घिलडियाल, जयंती बुटोला, डॉ सुभाष घिलडियाल, बीना असवाल, सुनील भट्ट, सावित्री घिलडियाल, विकास मित्तल, सरोज घिलडियाल, चंद्रशेखर जोशी, संजय पांडेय, दिलबर कठैत आदि द्वारा भी पौधे रोपे गए I बलूनी क्लास के विपिन बलूनी द्वारा भी नौ पौधों का सहयोग किया गया I

कार्यक्रम मे धाद के सचिव तन्मय मंमगाई, स्मृति वन की सचिव नीना रावत, संयोजक बीरेन्द्र खण्डूरी, गणेश उनियाल, आशा डोभाल, महावीर सिंह, सुरेंद्र अमोली, कंचन बुटोला, मनोहर लाल, लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह आदि भी मौजूद थे I