India Post GDS Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. भारतीय डाक विभाग ने देश भर के अपने विभिन्न सर्किल में स्थित डाक घरों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 44 हजार के अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2024 है।

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहले दिन इस वेबसाइट पर आवेदन में तकनीकी कारणों से यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब इन्हें दूर करते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

India Post Office GDS Recruitment 2024: इन राज्यों मे होगी नियुक्तियां

देश भर के 23 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 44228 पदों को भरा जाएगा।

India Post Office GDS Recruitment 2024: तीन चरणों में करें आवेदन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण बनाए हैं – पंजीकरण, आवेदन और भर्ती शुल्क का भुगतान। इन तीनों ही चरणों के लिए लिंक को पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST, दिव्यांगों और ट्रांसवूमेन कटेगरी के आवेदकों को शुल्क नहीं भरना है।

India Post Office GDS Recruitment 2024: पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: डाक विभाग द्वारा जारी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा: डाक विभाग द्वारा जारी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (5 अगस्त 2024) को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC/ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक

भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती 2024 आवेदन लिंक