श्रीनगर गढ़वाल: भगवती मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनगर के पूर्व छात्र योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। योगेश थपलियाल श्रीकोट श्रीनगर के रहने वाले हैं। योगेश के पिता कालीचरण थपलियाल अध्यापक हैं तथा माता राजेश्वरी थपलियाल गृहणी हैं।
योगेश थपलियाल ने नर्सरी से कक्षा 12 तक की पढाई भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर से की है। उसके बाद योगेश ने जीवी पन्त विश्वविद्यालय से बीटैक किया। उसके बाद वह गेट परीक्षा में एआइआर 332 पाकर IISC बैंगलोर में एमटैक रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित हुए। तथा वर्तमान में न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में वैज्ञानिक के रूप में चयनित होकर विद्यालय के साथ-साथ जनपद व राज्य का नाम भी रोशन किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभा बहुगुणा सहित समस्त स्टाफ ने योगेश थपलियाल की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।