greater-noida-aqua-line

नोएडा : शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन मेट्रो का हरी झंडी दिखाकर का उद्घाटन किया। आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा नोएडा के सेक्टर-85  में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे पहुंचे। जहाँ से वे सीधे एक न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंचे। इसके बाद दोपहर में सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्वा लाइन मेट्रो की पहली सवारी के रूप में नोएडा सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा मेट्रो डेपो तक का सफ़र किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी,  केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक, एनएमआरसी के बड़े अधिकारियों सहित मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो का सफर किया।greater-noida-metro

नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन तक कुल 21 स्टेशन हैं

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के तहत आने वाली एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक जाएगी। एक्वालाइन मेट्रो के 29.7 किलोमीटर लंबे रूट पर नोएडा सेक्टर-51 से लेकर  50, 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1, GNIDA ऑफिस और डिपो स्टेशन सहित कुल 21 स्टेशन हैं। इसमें से 15 स्टेशन नोएडा में है तथा 6 स्टेशन ग्रेटर नोएडा में हैं।aqua-line-metro-rout-map

26 जनवरी से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी एक्वा लाइन मेट्रो, हर 15-15 मिनट की होगी सर्विस

मुख्यमंत्री द्वारा आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन कर दिया गया है। कल यानी 26 जनवरी से एक्वा लाइन मेट्रो आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। पहले दिन मेट्रो सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक ही चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। बतादें कि प्रत्येक रविवार को मेट्रो के चलने का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। बाकी दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी। आने वाले समय में भीड़ बढ़ने पर इसके समय में बदलाव किया जा सकता है। इस लाइन पर हर 15-15 मिनट में लोगों को मेट्रो उपलब्ध रहेगी। अभी इस लाइन पर 12 मेट्रो से शुरुआत की जा रही है। आने वाले समय में इस लाइन पर कुल 19 मेट्रो चलाई जाएंगी। हर मेट्रो 4-4 कोच की होगी। रविवार को मेट्रो की 112 और बाकी दिनों में 128 सर्विस रहेंगी। न्यूनतम किराया 10 रूपये तथा अधिकतम किराया 50 रुपये होगा. स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 10% की रियायत मिलेगी।

नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक नहीं है कनेक्टिविटी

हालाँकि कि अभी एक्वा लाइन मेट्रो दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो से जुड़ी नहीं है। इस वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से ब्लू लाइन मेट्रो पकड़ने के लिए कुछ किलोमीटर ऑटो या अन्य साधनों से जाना होगा। साथ ही, दिल्ली मेट्रो के लिए इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट कार्ड नोएडा मेट्रो के लिए मान्य नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें:

रेलमंत्री पीयूष गोयल का एलान, रेलवे देगा 4 लाख लोगों को नौकरियां, 10% सवर्ण आरक्षण भी होगा लागू