jeep full of devotees was swept away by a swollen drain in Tanakpur

उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश और बादल फटने से नदी-नाले उफान पर है। जिसके चलते आये दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबर आती रहती हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर के टनकपुर से है. टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धालु बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है।

सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन के नेतृत्व में बचाव दल की टीमें घटनास्थल से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। वहीँ कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी लोग पखरिया उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है।

मृतक का नाम

  1. बलविंदर कौर

लापता

  1. सोना कौर
  2. मंगल सिंह

घायल

  1. पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा
  2. अमनदीप कौर
  3. सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा
  4. चालक उवेश