Kusum Bisht, Indu Nautiyal awarded with Veerangana Teelu Rauteli Award

नई दिल्ली: उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीरागंना तीलू रौतेली जयंती समारोह 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फीचर फिल्म जग्वाल की नायिका कुसुम बिष्ट को वर्ष 2023 व अशक्त जनों की सेवा में जुटी कोटद्वार की इन्दू नौटियाल को वर्ष 2024 के वीरागंना तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विशिष्ट अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री पी सी नैनवाल, पूर्व राज्यमंत्री अधिवक्ता सच्चिदानंद शर्मा, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मीडिया सलाहकार एमएम सती, कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव हरिपाल रावत, उत्तराखंड कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी ध्यानी, वरिष्ठ पत्रकार खुशहाल जीना, महेश पप्पनै, समाजसेवी अनिल पंत, उत्तराखंडी फिल्म निर्माता राकेश गौड़, दिल्ली की 100 वर्ष पूरे कर चुकी गढ़वाल की संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, समाजसेवी प्रेम सिंह रावत, आरपी घिल्डियाल, फिल्म निर्मात्री शुशीला रावत, नाट्य निर्देशक हरि सेमवाल आदि उत्तराखंड समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।