नैनीताल के अमन ने जूनियर ट्राइथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि नैनीताल जिले के पुछड़ी, रामनगर, निवासी अमन बेहद गरीब परिवार से आता है। अमन के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती हैं।
अमन पिछले वर्ष सितंबर में राज्य स्तर पर तैराकी में स्थान प्राप्त करने के बाबजूद आर्थिक कारणों से आगे न खेल पाने के चलते बहुत हताश, निराश हो गया था। अमन की प्रतिभा को देखते हुए रचनात्मक शिक्षक मंडल ने उसकी जिम्मेदारी ली। जिसके बाद अतुल मेहरोत्रा, तारा घिल्डियाल एवं साथियों के सहयोग से अभियान आगे बढ़ा। जिसके बाद कुछ दिनों पूर्व ही अमन ने राज्य स्तर पर दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
वहीँ आज अमन ने 13TH MPFI BIATHLE-TRIATHLE NATIONAL CHAMPIONSHIPS -2024 में मॉडर्न पेंटाथलन के जूनियर ट्राइथलॉन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह संभव हो पाया अमन के कोच दयाल फर्सवान की अथक मेहनत और लिटिल स्कॉलर्स स्कूल काशीपुर के प्रबंधक पंकज भल्ला के सक्रिय सहयोग से।