Sri Krishna Janmashtami Mahotsav 2024

ग्रेटर नोएडा: ISKCON ग्रेटर नोएडा द्वारा अल्फा-2 (लेबर चौक के समीप मैदान) में आज से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 24 से 27 अगस्त 2024 तक चलने वाले चार दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन शाम 5:30 बजे कीर्तन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। जिसमें हजारों भक्त और श्रद्धालु शामिल होंगे।

मंदिर के अध्यक्ष अतुल कृष्ण प्रभु ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि इस बार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पूरा पंडाल वाटर प्रूफ बनाया गया है। जिसमे अलग अलग स्टाल लगाए गये है। जिसमे किड्स फन जोन, गोविंदा रेस्ट्रंट, मैचलेस गिफ्ट इत्यादि प्रमुख है। एक विशेष नाट्यलीला-कृष्ण रुक्मणि हरण, जोकि 26 सितम्बर को मंचित होगी। पंडाल मे श्री श्री राधा कृष्ण का भव्य मंदिर भी बनाया गया है। जहा प्रतिदिन भक्त भगवान का दर्शन प्राप्त करेंगे।

26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन भगवान को 1008 भोग अर्पित होगे। उत्सव में वरिष्ठ भक्त और सन्यासिओ का संग प्राप्त होगा। 24 अगस्त को श्रीमान मोहन रूपा  प्रभु के द्वारा कृष्ण कथा कही जाएगी। यह कथा श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करेगी और भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करेगी। 25 अगस्त को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, अमोघ लीला प्रभु कृष्ण कथा करेंगे। उनके प्रेरणादायक प्रवचन युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की ओर आकर्षित करेंगे।

26 अगस्त लोकनाथ महाराज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा। महाराज जी His Divine Grace A.C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada, जो ISKCON के संस्थापक आचार्य हैं, के वरिष्ठ शिष्य हैं। उनकी उपस्थिति और प्रवचन भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा।

27 अगस्त को  महोत्सव का समापन नंदोत्सव के साथ होगा, जो ISKCON केंद्र, A-49, ज़ेटा-1, ग्रेटर नोएडा में मनाया जाएगा।

ISKCON ग्रेटर नोएडा के इस महोत्सव में हर दिन हजारों लोग शामिल होंगे और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है।