पौड़ी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, जज नैनीताल उच्च न्यायालय ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को विधिक जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराता है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।
कार्यक्रम में सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणि ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में प्राविधिक स्वयं सेवी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद स्तर पर महीने में कम से कम एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाए जिसमे कमजोर तबके के लोगों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों व अन्य जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। जिला जज अजय चैधरी ने सभी विभागों, कॉलेज व प्रशासन का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 400, समाज कल्याण द्वारा लगभग 100 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया साथ बाल विकास, वन विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, एनआरएलएम, लीड बैंक सहित अन्य संबंधित विभागों व महिला समूहों ने स्टाल लगाकर शिविर में प्रतिभाग कर रहे लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय नैनीताल सुजीत कुमार, जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चैहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली, जज पारिवारिक न्यायालय भारत भूषण पांडे, विवेक द्विवेदी, अपर जिला जज कोटद्वार रीना नेगी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार मनोज कुमार द्विवेदी, सीविल सीनियर डिवीजन नेहा कय्यूम, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीनगर अलका, सिविल जज जूनियर डिवीजन लैंसडाउन प्रिया शाह, सिविल जज जूनियर डिवीजन कोटद्वार सोनिया, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, एएसपी अनूप काला सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं सहित क्षेत्र की गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल “गणी” ने किया।