Uttarakhand News: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आदमखोर जानवर ज्यादातर बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र का है। रामनगर के चोरपानी में गुरुवार रात को एक गुलदार ने 8 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। छोटे भाई की चीख सुनकर बड़े भाई ने छोटे की जान बचाने के लिए गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार किये। जिसके कारण गुलदार को मौके से भागना पड़ा। घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बच्चे की हालत ठीक है।
जानकारी के मुताबिक कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत चोरपानी की सती कॉलोनी में आम-लीची के बगीचों की देखभाल के लिए प्रदीप कुमार का परिवार रहता है। गुरुवार रात में प्रदीप के बच्चे घर पर थे। प्रदीप के घर के बाहर चारपाई के नीचे कुत्ता बंधा हुआ था। रात में गुलदार ने अंधेरे में कुत्ते पर हमला कर उसे मार दिया। कुछ देर बाद प्रदीप के छोटे पुत्र मनीष (08 वर्ष) ने बाहर आकर जैसे ही लाइट जलाई तो गुलदार दिख गया। मनीष कुत्ते को जिंदा समझ बचाने के लिए उसके नजदीक आया। तभी गुलदार मनीष पर झपट गया। मनीष ने गर्दन पर हाथ रखकर खुद को बचाया। लेकिन गुलदार ने जबड़े से मनीष हाथ पकड़ लिए और बगीचे की ओर खींचने लगा। मनीष की चीख सुनकर भीतर से उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव पहुंचा और गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार किए। डंडे के वार से गुलदार मनीष को छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया। बच्चे को रात में सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में बच्चे के चार टांके आए। इसके बाद बच्चे को अस्पताल से घर भेज दिया गया। बिजरानी रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने रात में अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। रात में ही वन कर्मी तैनात कर दिए गए थे। बिजरानी के वन क्षेत्राधिकारी भानुप्रकाश हर्बोला ने ग्रामीणों से अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।