पौड़ी: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मंगलवार को पौड़ी जनपद मुख्यालय में विभिन्न कार्मिक संगठनों द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 26 सितंबर 2024 को NPS/UPS के विरोध में होने वाले पेंशन आक्रोश मार्च प्रर्दशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

NMOPS पौड़ी के जिला अध्यक्ष अनूप जदली ने बताया कि वर्ष 2005 के पश्चात नियुक्त समस्त कार्मिकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले 26 सितंबर 2024 को प्रदेश एवं देश के सभी जिला मुख्यालयों में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इसीक्रम में 26 सितंबर को रामलीला मैदान पौड़ी में भी एक दिवसीय प्रर्दशन कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसमें सभी कार्मिक रैली के रूप रुप में बजार होते हुए पुनः रामलीला ग्राउंड में एकत्रित होंगे।

बैठक की अध्यक्षता NMOPS पौड़ी के जिला अध्यक्ष अनूप जदली एवं संचालन अनिल कोटनाला, सह मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। बैठक में रानिता प्रसाद, जिला प्रभारी महिला ब्रिगेड, आरपी कोहली जिला उपाध्यक्ष, बंदना भट्ट, सरिता रावत, कुसुमलता, अनिता रावत, अमित शुक्ला, गिरीश असवाल, संतोष खंडूरी, जयानंद नौडियाल, वेद प्रकाश, निर्मला राणा, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।