पौड़ी: पौड़ी जनपद के अंतर्गत विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत पूर्व खंडविकास कार्यालय में चल रहे राजकीय महाविद्यालय में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस व देश में चल रहे स्वच्छता ही सेवा है के तहत भव्य कार्यक्रम मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य केबी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ निती शर्मा के निर्देशन में संपन्न किया गया।
इस राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ राजीव कनौजिया, डॉ शोभा रावत, डॉ नीलम, डॉ निशा चौहान, डॉ मनीषा रावत तथा नंदकिशोर और मुकेश आदि की मौजूदगी रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस में सभी स्वयंसेवियों ने राष्ट्र के विषय में जाना तथा विभिन्न प्रकार के नारे लगाए। अपने आसपास के महाविद्यालय के क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलवाया तथा इसके साथ-साथ एक रैली भी निकली गई, जो महाविद्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में निकाली गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा समस्त प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। समस्त प्राध्यापकों ने सभी छात्र-छात्राओं स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय स्थापना दिवस के अवसर पर सभी छात्र और छात्राओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर विशेष तौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर पीएलवी जगमोहन डांगी द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही विधिक सेवाओं के तहत विधिक साक्षरता एवं गतविधियाओं की जानकारी दी गई।
जगमोहन डांगी