देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मास्टर अथर्व नौटियाल व उनके पिता अनुज नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की। अथर्व नौटियाल को सिडनी (आस्ट्रेलिया) में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गत 7 जनवरी, 2019 को मैच के दौरान अपना बैटिंग पैड दिया था।
बतादें कि विराट कोहली ने अपने नन्हें फैन को अपनी सबसे पसंदीदा चीज गिफ्ट कर दी। 6 जनवरी को सिडनी में मास्टर अथर्व अपने परिवार के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे, इसीबीच विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और पास में बैठे अथर्व को अपना बैटिंग पैड गिफ्ट किया। इस पर उनका ऑटोग्राफ भी है। अथर्व के लिए उसके फेवरेट क्रिकेटर की ये निशानी बेहद खास है, यही वजह है कि वो इसे हर जगह अपने साथ लेकर जाता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मास्टर अथर्व की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय टीम के कप्तान द्वारा उन्हें दिया गया बैटिंग पैड इस खेल में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डवासियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर विदेशों में भी उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। अथर्व आजकल अपने पिता के साथ सिडनी से उत्तराखण्ड आया है, और इसी अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:
मुंबई कौथिग के अंतिम दिन कौथिग में पहुंचे माताश्री मंगला जी एवं भोलेजी महाराज