Uttarakhandi Film Sanskar: पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली उत्तराखंडी फीचर फिल्म “संस्कार” कल यानी 27 सितंबर (शुक्रवार) से दिल्ली-एनसीआर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों के लिए द्वारका (दिल्ली) के वेगास मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल में तथा इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल स्थित आर-आर सिनेमा हॉल में 27 सितंबर से फिल्म ‘संस्कार’ का रोजाना एक शो लगेगा। फिल्म देखने के लिए book my show से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा सिनेमा घर के काउंटर से भी फिल्म की टिकट खरीदी जा सकती है।
उत्तराखंडी फीचर फ़िल्म संस्कार को आप द्वारका के PVR वेगास मॉल पर शाम 4:05 PM से तथा इंद्रापुरम के RR Cinema जयपुरिया मॉल में शाम 4:40 PM से रोजाना एक शो देख सकते हैं। पीआर फिल्म प्रोडक्शन के मीडिया प्रभारी संदीप असवाल ने बताया कि अभी यह फिल्म केवल दिल्ली-एनसीआर में प्रदर्शित की जा रही है। इसके बाद फिल्म को उत्तराखंड तथा मुम्बई के सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा।
इससे पहले बीते 8 सितंबर को नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्रा भवन के सभागार में पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फिल्म “संस्कार” का ट्रेलर और पोस्टर लांच हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी उतराखंडी पहुंचे थे। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। जिसको देखकर लग रहा है कि यह फिल्म काफी हिट आयेगी।
पीआर फिल्म प्रोडक्शन के निदेशक प्रेम सिंह एवं राजेंद्र भट्ट इस फिल्म के निर्माता हैं, जोकि उतराखंडी एल्बम की दुनिया में अबतक अपना अलग मुकाम बना चुके हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन ब्रिज रावत और राजू नेगी ने किया है। वहीँ अंकित नेगी ने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता राजेश मालगुडी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वहीं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय सिलोड़ी हीरो की भूमिका में होंगे। जबकि फिल्म में दर्शकों के चहेते अनुभवी अभिनेता बलदेव राणा एक बार फिर खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे। वहीँ फिल्म की अभिनेत्री शिवानी भंडारी, अंकिता परिहार, कुसुम चौहान, रमेश रावत, आनंद सिलस्वाल आदि अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा DOP मनोज सती, पदम गोसाई फ़िल्म के लेखक, संवाद और गीतकार हैं, संदीप राजपूत मेकअप आर्टिस्ट, संदीप असवाल प्रोडक्शन हेड के रूप में फिल्म से जुड़े हैं।
गढ़रत नरेंद्र सिंह नेगी की मधुर आवाज फिल्म के गीतों को कर्णप्रीय बनाती है। इसके अलावा फिल्म में अन्य गायक हैं संजय कुमोला, पदम गुसाईं, जीतू पंवार, लेखराज भंडारी, सौरभ मैठाणी, अमित खर्रे, मीना राणा, अंजलि खर्रे और पूनम सती। फिल्म को उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने संगीत से सजाया है।