Mini Gadhdeva Sports competition

Mini Gadhdeva Sports competition: पौड़ी के शहीद जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मिनी गढदेवा (क्रीड़ा प्रतियोगिताओं) का शनिवार को समापन हो गया है।

26 27 28 सितंबर 2024 को आयोजित प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों के 1500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए जनपद के 15 विकास खंडों के लगभग 350 से अधिक अध्यापकों एवं विभागीय अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा।

इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, वॉलीबॉल ,फुटबॉल बैडमिंटन, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।

उक्त प्रतियोगिताएं प्राथमिक स्तर एवं सब जूनियर स्तर से सम्बंधित थी। साहित्यिक प्रतियोगिताओं में सुलेख, मानचित्र, कला प्रतियोगिताएं  सम्मिलित थी। जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य, समूहगान, एकांकी नाटक प्रतियोगिताएं उल्लेखनीय है।

प्रतियोगिता की शुरुआत प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग की 50 मीटर फर्राटा दौड़ से शुरू हुई। जिसमें सानबी रावत प्रथम, सरस्वती द्वितीय, नायरा तृतीय रही। 100 मीटर में कनक सैनी ने पहला, नायरा ने दूसरा व सरस्वती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में सरस्वती प्रथम, वैष्णवी कैंतूरा द्वितीय व त्रिशिका तृतीय रही। 400 मीटर में सिमरन ने पहला, दीपाली ने दूसरा व आरुषि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की लंबी कूद में मीनाक्षी प्रथम, पूर्णिमा सिंह द्वितीय व वैष्णवी तृतीय रही।

बालिका सब जूनियर वर्ग की 100 मीटर में अक्षिता प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय व कनिष्का तृतीय रहीं। 200 मीटर में सोनाक्षी ने पहला, कनिष्का ने दूसरा व अनिता ने तृतीय स्थान पाया। 400 मीटर में सिमरन प्रथम, मानसी द्वितीय व कनिष्का तृतीय रही। 600 मीटर में सिमरन प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय व मानसी तृतीय रही। इसी वर्ग की लंबी कूद में अनिता प्रथम, कनिष्का द्वितीय व संध्या गौड़ तृतीय रही।

बालक सब जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नूर अमन प्रथम, विवेक द्वितीय व प्रवीन तृतीय रहे। 200 मीटर में नूर अमन प्रथम, दीनानाथ द्वितीय व अभिषेक तृतीय रहे। 400 मीटर में मानव प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व आदित्य कुमार तृतीय रहे। 600 मीटर में अनुज प्रथम, सचिन द्वितीय व अक्षित रावत तृतीय रहे। इसी वर्ग की लंबी कूद में नूर अमन प्रथम, विवेक द्वितीय व अनुज कमार तृतीय रहे।

बालक प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मिलन कुमार ने पहला, मनन नेगी ने दूसरा व अभिषेक ने तीसरा स्थान पाया। 100 मीटर में मिलन कुमार प्रथम, अनिकेत द्वितीय व मनन नेगी तृतीय रहे। 200 मीटर में विजय ने पहला, एहतेशान ने दूसरा व कार्तिक ने तीसरा स्थान पाया। 400 मीटर में आकाश प्रथम, अक्षित द्वितीय व अक्षय तृतीय रहे। लंबी कूद में मिलन कुमार प्रथम, मनन नेगी द्वितीय व अभिषेक तृतीय रहे।

15 ब्लॉकों में चैंपियनशिप में खिर्सू ब्लॉक का दबदबा रहा

तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 110 अंक के साथ विकास खण्ड खिर्सू प्रथम स्थान पर रहा।वहीँ 96 अंक के साथ विकासखण्ड यमकेश्वर द्वितीय तथा 95 अंक के साथ विकास खण्ड पौड़ी तृतीय स्थान पर रहा।

प्राथमिक बालक वर्ग में चैंपियन

मिलान कुमार, मा.जू.हा. स्कूल श्रीनगर, ब्लॉक खिर्सू

प्राथमिक बालिका वर्ग में चैंपियन

सरस्वती, रा.प्रा.वि. मासों, ब्लॉक थलीसैण

सब जूनियर बालक वर्ग में चैंपियन

नूर अमन, मा.जू.हा. स्कूल श्रीनगर, ब्लॉक खिर्सू

सबजूनियर बालिका में कोई चैंपियन नहीं हुई।

खेलों का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने किया द्वितीय दिवस पर विशेष अतिथि समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल की मौजूदगी रही। तृतीय समापन दिवस पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी  दीपक कुकशाल उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सफल आयोजन पर जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती, खेल सह समन्वयक प्रदीप रावत, खेल सह समन्वयक ललित बिष्ट, जुनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षाक संघ मनोज जुगराण, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी रश्मि बिष्ट आदि ने इस तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी