15 people fell sick after eating momos in Greater Noida

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से 15 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी लोगों की तबीयत खराब हुई है।

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन तीन में रहने वाले एक ही परिवार के छह लोग मोमोज खाने से बीमार हो गए। सभी लोगों का इलाज राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में चल रहा है। बताया गया है कि पीड़ित परिवार ने एल्डिको सोसायटी की बाजार से 27 तारीख की शाम मोमोज लिए थे। रात करीब आठ बजे घर के सदस्यों ने मोमोज खाए। मोमोज खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई। सेक्टर के लोगों की मदद से परिवार के सभी सदस्यों को जिम्स में भर्ती कराया गया। चार और छह साल के बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों की टीम ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया। सभी लोगों का इलाज अभी जिम्स में ही चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी लोगों की तबीयत खराब हुई है। हालांकि परिवार के सदस्यों की हालत में पहले से सुधार हो रहा है।

बताया गया है कि एल्डिको सोसायटी की बाजार से मोमोज लेकर खाने वाले करीब 15 लोग और बीमार हुए है। सभी जिम्स में दवा लेने के लिए पहुंचे है। पीड़ितों के परजनों ने जिला प्रशासन से मोमोज की दुकान से सैंपल लेने की मांग की है। इसके साथ ही खराब मोमोज को बेचने वालों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।